Bihar Board 12th Hindi 50 Marks VVI Objective Model set-2020
All Chapter
1.’नूतन’ शब्द का
विलोम होता है?
(A) पुरातन
(B) नवीन
(C) नया
(D) अर्वाचीन
2. ‘एकैक’ शब्द का
संधि-विच्छेद है?
(A) एका + एक
(B) एक + एक
(C) एकै + एक
(D) ए + कैक
3.‘गोरा’ शीर्षक
रेखाचित्र के लेखक का नाम है?
(A) प्रेमचंद
(B) महादेवी वर्मा
(C) हजारी प्रसाद
द्विवेदी
(D) हरिशंकर
परसाई
4. ‘सद्वाणी’ शब्द का
संधि-विच्छेद है?
(A) सद् + वाणी
(B) सदवा +
णी
(C) सत् + वाणी
(D) स + दवाणी
5. संज्ञा के कितने भेद हैं?
(A) चार
(B) छ:
(C) पाँच
(D) दो
6.’दया’ शब्द का
लिंग-निर्णय करें?
(A) स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
7. ‘प्रेमचन्द’ का जन्म
कब हुआ था?
(A) 1880 ई0 में
(B) 1890 ई0 में
(C) 1902 ई0 में
(D) 1960 ई0 में
8. ‘नाच न जाने आँगन टेढ़ा’ मुहावरे का अर्थ क्या होता है.?
(A) नाचना नहीं आना
(B) काम न जानना और बहाना
बनाना
(C) नाचना-गाना
(D) टेढ़ा
आँगन
9. ‘पीताम्बर’ कौन समास
है?
(A) अव्ययीभाव
(B) द्विगु
(C) द्वन्द्व
(D) बहुब्रीहि
10 ‘पंच की जुबान से’ कौन बोलता है?
(A) मुखिया
(B) अधिवक्ता
(C) सरपंच
(D) खुदा
11. ‘लालच’ शब्द का
लिंग-निर्णय करें?
(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभय लिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
12.अपनी पाठ्य पुस्तक के आधार पर बतलाइये कि विश्व में ज्ञान का
प्रकाश फैलाने वाला कौन- कौन देश है.?
(A) भारत
(B) इंग्लैण्ड
(C) चीन
(D) जापान
13. हिन्दी में ‘वचन’ के कितने
प्रकार हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
14.इनमें से ‘रामनरेश
त्रिपाठी’ की रचना कौन है?
(A) हिमालय का संदेश
(B) जीवन संदेश
(C) जीवन का झरना
(D) सुन्दर का ध्यान कहीं सुन्दर
15.गोपाल सिंह ‘नेपाली’ का जन्म कब हुआ था?
(A) 1903 ई0 में
(B) 1906 ई0 में
(C) 1911 ई0 में
(D) 1899 ई0 में
16.‘करण’ कारक का
विभक्ति चिह्न है?
(A) को
(B) के
(C) में
(D) से
17.‘कविता कौमुदी’ के कवि हैं?
(A) रहीम
(B) तुलसी
(C) रामनरेश त्रिपाठी
(D) रामधारी सिंह दिनकर
18.‘नेता’ शब्द का
स्त्रीलिंग है?
(A) नेत्री
(B) हीरोइन
(C) नेतृ
(D) नेतवाईन
19.“मंगर’ शीर्षक
पाठ किसकी रचना है?
(A) रामवृक्ष बेनीपुरी
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) प्रेमचंद
(D) महादेवी वर्मा
20.‘दया’ शब्द का
विशेषण होता है?
(A) कठोर
(B) दयालु
(C) धनवान
(D) निर्धन
21.‘जो अपनी भलाई चाहता है’ आर्थ
का एक
शब्द है.?
(A) परमार्थी
(B) स्वार्थी
(C) अपनार्थी
(D) द्विअर्थी
22.‘बंग देश की बुलबुल’ की उपाधि रवीन्द्रनाथ ठाकुर को किसने दिया था.?
(A) दादा ने
(B) चाचा ने
(C) पिता ने
(D) मामा ने
23.‘मंगल’ शब्द का
विशेषण होता है?
(A) मंगलम्
(B) मांगलिक
(C) मंगलजन्य
(D) अमंगल
24.‘पाँचवा कॉलम’ पुस्तक किस लेखक की रचना है?
(A) हरिशंकर परसाई
(B) रामनरेश त्रिपाठी
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) प्रेमचंद
25.‘दाल-रोटी’ शब्द कौन
समास है?
(A) तत्पुरूष
(B) द्वन्द्व
(C) द्विगु
(D) कर्मधारय
26.जिसकी उपमा न हो, का एक शब्द होगा?
(A) अनुपम
(B) उत्तम
(C) उत्कृष्ट
(D) सर्वोत्तम
27.हरिशंकर परसाई किस रूप में प्रसिद्ध थे?
(A) प्रसिद्ध इतिहासकार
(B) प्रसिद्ध हास्य कलाकार
(C) प्रसिद्ध व्यंग्यकार
(D) प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ
28.रामधारी सिंह दिनकर किस राज्य से थे.?
(A) बिहार
(B) बंगाल
(C) उड़ीसा
(D) मध्य प्रदेश
29.‘आश्रम’ शब्द का
पर्यायवाची होगा?
(A) नलिन
(B) मठ
(C) सैंधव
(D) वासव
30.गिरीद्र’ शब्द का
संधि विच्छेद होगा?
(A) गीरी +
इंद्र
(B) गिरि + इन्द्र
(C) गिरी + द्र
(D) गिरि + ईन्द्र
No comments:
Post a Comment
if any doubt , contact me