Bihar Board 12th Hindi 50 Marks VVI Objective Model set-2020 - Prime Study Point

Latest

keeps you in touch of study

Amazon.in

Saturday, January 11, 2020

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks VVI Objective Model set-2020


Bihar Board 12th Hindi 50 Marks VVI Objective Model set-2020

All Chapter



1.’नूतनशब्द का विलोम होता है?
(A) पुरातन 
(B) नवीन 
(C) नया 
(D) अर्वाचीन
2. ‘एकैकशब्द का संधि-विच्छेद है?
(A) एका + एक 
(B) एक + एक 
(C) एकै + ए 
(D) ए + कैक 
3.‘गोराशीर्षक रेखाचित्र के लेखक का नाम है?
(A) प्रेमचंद 
(B) महादेवी वर्मा 
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी 
(D) हरिशंकर परसा
4. ‘सद्वाणीशब्द का संधि-विच्छेद है?
(A) सद् + वाणी 
(B) सदवा + णी 
(Cसत् + वाणी 
(D) स + दवाणी 
5. संज्ञा के कितने भेद हैं?
(A) चार 
(B) छ: 
(C) पाँ 
(D) दो 
6.’दयाशब्द का लिंग-निर्णय करें?
(A) स्त्रीलिंग 
(B) पुल्लिंग 
(C) उभयलिंग 
(D) इनमें से कोई नहीं
7. ‘प्रेमचन्दका जन्म कब हुआ था?
(A) 1880 0 में 
(B) 1890 0 में 
(C) 1902 0 में 
(D) 1960 0 में
8. ‘नाच न जाने आँगन टेढ़ामुहावरे का अर्थ क्या होता है.?
(A) नाचना नहीं आना 
(B) काम न जानना और बहाना बनाना 
(C) नाचना-गाना 
(D) टेढ़ा आँगन
9. ‘पीताम्बरकौन समास है?
(A) अव्ययीभाव 
(B) द्विगु 
(C) द्वन्द्व 
(D) बहुब्रीहि 
10 ‘पंच की जुबान सेकौन बोलता है?
(A) मुखिया 
(B) अधिवक्ता 
(C) सरपंच 
(D) खुदा
11. ‘लालचशब्द का लिंग-निर्णय करें?
(A) पुल्लिंग 
(B) स्त्रीलिंग 
(C) उभय लिंग 
(D) इनमें से कोई नहीं
12.अपनी पाठ्य पुस्तक के आधार पर बतलाइये कि विश्व में ज्ञान का प्रकाश फैलाने वाला कौन- कौन देश है.?
(A) भारत 
(B) इंग्लैण्ड 
(C) चीन 
(D) जापान
13. हिन्दी में वचनके कितने प्रकार हैं?
(A) एक 
(B) दो 
(C) तीन 
(D) चार 
14.इनमें से रामनरेश त्रिपाठीकी रचना कौन है?
(A) हिमालय का संदे 
(B) जीवन संदेश 
(C) जीवन का झरना 
(D) सुन्दर का ध्यान कहीं सुन्द
15.गोपाल सिंह नेपालीका जन्म कब हुआ था
(A) 1903 0 में 
(B) 1906 0 में 
(C) 1911 0 में 
(D) 1899 0 में
16.‘करणकारक का विभक्ति चिह्न है?
(A) को 
(B) के 
(C) में 
(D) से 
17.‘कविता कौमुदीके कवि हैं?
(A) रहीम 
(B) तुलसी 
(C) रामनरेश त्रिपाठी 
(D) रामधारी सिंह दिनकर 
18.‘नेताशब्द का स्त्रीलिंग है?
(A) नेत्री 
(B) हीरोइन 
(C) नेतृ 
(D) नेतवाईन 
19.“मंगरशीर्षक पाठ किसकी रचना है?
(A) रामवृक्ष बेनीपुरी 
(B) रामधारी सिंह दिनकर 
(C) प्रेमचंद 
(D) महादेवी वर्मा
20.‘दयाशब्द का विशेषण होता है?
(A) कठोर 
(B) दयालु 
(C) धनवान 
(D) निर्धन
21.‘जो अपनी भलाई चाहता है आर्थ का एक शब्द है.?
(A) परमार्थी 
(B) स्वार्थी 
(C) अपनार्थी 
(D) द्विअर्थी
22.‘बंग देश की बुलबुलकी उपाधि रवीन्द्रनाथ ठाकुर को किसने दिया था.?
(A) दादा ने 
(B) चाचा ने 
(C) पिता ने 
(D) मामा ने
23.‘मंगलशब्द का विशेषण होता है?
(A) मंगलम् 
(B) मांगलिक 
(C) मंगलजन्य 
(D) अमंगल
24.‘पाँचवा कॉलमपुस्तक किस लेखक की रचना है?
(Aहरिशंकर परसाई 
(Bरामनरेश त्रिपाठी 
(Cरामधारी सिंह दिनकर 
(Dप्रेमचंद
25.‘दाल-रोटीशब्द कौन समास है?
(Aतत्पुरूष 
(Bद्वन्द्व 
(Cद्विगु 
(Dकर्मधारय
26.जिसकी उपमा न हो, का एक शब्द होगा?
(A) अनुपम 
(B) उत्त 
(C) उत्कृष्ट 
(D) सर्वोत्तम
27.हरिशंकर परसाई किस रूप में प्रसिद्ध थे?
(A) प्रसिद्ध इतिहासकार 
(B) प्रसिद्ध हास्य कलाकार 
(C) प्रसिद्ध व्यंग्यकार 
(D) प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ
28.रामधारी सिंह दिनकर किस राज्य से थे.?
(A) बिहार 
(B) बंगाल 
(C) उड़ीसा 
(D) मध्य प्रदेश 
29.‘आश्रम’ शब्द का पर्यायवाची होगा?
(A) नलिन 
(B) मठ 
(C) सैंधव 
(D) वासव
30.गिरीद्रशब्द का संधि विच्छेद होगा?
(A) गीरी + इंद्र 
(B) गिरि + इन्द्र 
(C) गिरी + द्र 
(D) गिरि + ईन्द्र

No comments:

Post a Comment

if any doubt , contact me