BSEB 12th HINDI 50 Book
वष्तुनिस्ट प्रशन Objective Qustions
जीवन का झरना
:- आरसी
प्रसाद सिंह
(a) ज्ञान पीठ
(b) भारत-भारती
(c) मैथिलीशरण गुप्त
(d) राजेन्द्र शिखर सम्मान
Q2 : आरसी प्रसाद सिंह का जन्म स्थल
कहाँ है ?
(a) दरभंगा
(b) मधुबनी
(c) समस्तीपुर
(d) सहरसा
Q3 : आरसी प्रसाद सिंह का जन्म कब
हुआ था ?
(a) सन् 1917
(b) सन् 1921
(c) सन् 1912
(d) सन् 1911
Q4 : कवि आरसी प्रसाद सिंह ने मर
जाना किसे कहा है ?
(a) प्राण निकल जाने को
(b) अपमानित होने को
(c) माँगने को
(d) रुक जाने को
Q5 : कवि आरसी प्रसाद के आरंभिक
काव्य पर किस छायावादी कवि का विशेष प्रभाव था ?
(a) सुमित्रानंदन पंत
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(d) महादेवी वर्मा
Q6 : निर्झर और यौवन दोनों में
कौन-सी मुख्य समानता है ?
(a) तरलता
(b) पहाड़ से निकलना
(c) आगे बढ़ना
(d) किसी वस्तु को बहाना
Q7 : ……….. गिरि के अन्तर से फूटा ?
(A) हिमालय
(B) निर्झर
(C) प्रखर
(D) प्रकृति
Q8 : निर्झर किसे मर जाने के समान
मानता है ?
(A) ध्यानमग्न होना
(B) रुक जाना
(C) निःशेष होना
(D) व्यग्र होना
Q9 : ……… को सिर्फ चलते रहने की धुन है ?
(A) चन्द्र-रश्मियों
(B) निर्झर
(C) मानव
(D) अंचल
Q10 : आगे चलकर क्या होगा, ऐसा ……….. नहीं सोचता ?
(A) जीवन
(B) यौवन
(C) हिमालय
(D) सचेतन
Q11 : जीवन के दो किनारे हैं ?
(A) सुख-दुख
(B) आना-जाना
(C) प्रेम-नफरत
(D) सफल-असफल
Q12 : निर्झर तथा जीवन दोनों के लिए ………. अनिवार्य है ?
(A) पानी
(B) गतिशीलता
(C) अग्नि
(D) सफलता
Q13 : ‘आँधी के पत्ते’ कहानी-संग्रह किसने लिखी ?
(A) मुंशी प्रेचमंद
(B) आरसी प्रसाद सिंह
(C) रामनरेश त्रिपाठी
(D) सुमित्रानंदन पंत
Q14 : आरसी प्रसाद सिंह ………. के कवियों में लोकप्रिय हैं ?
(A) आशा
(B) निराशा
(C) बिहार
(D) मस्ती
Q15 : जीवन उस……….के समान है जो अपने लक्ष्य तक
पहुँचने की लगन लिए पथ की बाधाओं से मुठभेड़ करता बढ़ता ही जाता है ?
(A) मैदान
(B) बादल
(C) झरने
(D) चंचल नदी
No comments:
Post a Comment
if any doubt , contact me